मोबाइल से प्रधानमन्त्री ग्रामीण आवास योजना 2019 लिस्ट कैसे चेक करे।
अपने भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन जरूर किया होगा।अब जब प्रधानमंत्री आवास योजना का लिस्टट आ गया है तो आपको भी जानने की इच्छा जरूर होगी। तो आज मै आपको बताऊंंगा की कैसे आप अपने मोबाइल से प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण आवास योजना 2019 लिस्ट चेक कर सकते है।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2019
ये भी पढ़ें:-WhatsApp tricks in Hindi
ये भी पढ़ें:-world cup hatrick wicket
ये भी पढ़ें:-WhatsApp tricks in Hindi
ये भी पढ़ें:-world cup hatrick wicket
क्या है प्रधनमंत्री आवास योजना:-
भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना लागू किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर तथा गरीब वर्ग के लोगों को आवास उपलब्ध कराना था।
मोबाइल से प्रधानमन्त्री ग्रामीण आवास योजना 2019 लिस्ट कैसे चेक करे।
मोबाइल से प्रधानमन्त्री ग्रामीण आवास योजना 2019 लिस्ट चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।
स्टेप 1:-पहले आप गूगल क्रोम या कोई भी ब्राउज़र ओपन कर ले। उसके बाद आप नीचे दिए गए लिंक को कॉपी कर ओपन कर लीजिए या आप इसपर क्लिक कर दीजिए। लिंक:https://rhreporting.nic.in/netiay/SECCReport/report_categorywiseseccverification.aspx
स्टेप 2:- दिए लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा।इस पेज पर आपको अपना स्टेट(राज्य) डालना होगा।इसके लिए आपको all state के ऑप्शन पर क्लिक कर अपना स्टेट choose कर लेना होगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना |
स्टेप 3:-अपना स्टेट choose करने के बाद ठीक इसी तरह आपको डिस्ट्रिक(जिला),ब्लॉक,और अपना ग्राम पंचायत ठीक से चुन लेना होगा।ध्यान रहे ये सभी जानकारी सही से चुनिएगा तभी आप अपना लिस्ट को चेक कर सकते है।
स्टेप 4:-उपर बताई गई स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 5:-इस तरह जैसे ही आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे,आपके पंचायत के सारे चयनित लोगो की लिस्ट आ जाएगी।जिसमें आप अपना नाम भी चेक कर सकते है।
इस आसन से स्टेप्स को फॉलो करके आप मोबाइल से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना चेक कर सकते है।इस पोस्ट से संबंधित अगर कोई भी सवाल हो आप हमें नीचे कॉमेंट में पूछ सकते है।
ConversionConversion EmoticonEmoticon