Subscribe My Youtube Channel❤️⬇️⬇️



WhatsApp msg recover kaise kare।। Delete WhatsApp message recover kaise kare.

WhatsApp msg recover kaise kare।अपने WhatsApp के delete massages को कैसे recover करे?

WhatsApp msg recover kaise kare।। Delete WhatsApp message recover kaise kare.
WhatsApp msg recover kaise kare।। Delete WhatsApp message recover kaise kare.

WhatsApp msg recover kaise kare: दोस्तों आज हम इस पोस्ट में WhatsApp msg recover kaise kare इसके बारे में जानेंगे।दोस्तो अगर आपके व्हाट्सएप का message delete हो गया है और आप WhatsApp msg recover kaise kare इसके बारे में जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट के जरिए अपने delete WhatsApp message को कैसे वापस ला सकते हैं ये जानेंगे।

  दोस्तो कभी कभी हमारे मोबाइल में कोई गड़बड़ी होने पर या किसी कारण वश हमारे मोबाइल फोन से व्हाट्सएप के messages delete हो जाते है।ऐसे स्थिती में हमें काफी परेशान होना पड़ता।लेकिन आज मै ऐसे ट्रिक बताने जा रहा हूं जिससे की आप आपने WhatsApp की delete messages को फिर से recover कर सकते है।इसके लिए आपको नीचे दिए गए तरीको को आपको follow करना है।

YouTube वीडियो देखे:- वॉट्सऐप का last seen कैसे छुपाए।

ये भी पढ़िए:

  1. WhatsApp tricks in hindi.
  2. Jio phone ka password kaise tode.
  3. Gmail id kaise banaye.

WhatsApp msg recover kaise kare:

दोस्तो इस tricks से आप अपनी delete WhatsApp messages को recover कर सकते हैं।तो दोस्तो WhatsApp msg recover kaise kare आइए इसके बारे में जानते है।

Step 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के फाइल मैनेजर में जाइए।अगर आप अपने मोबाइल फोन में मेमोरी कार्ड लगते है तो आप external storage में से WhatsApp file को ढूंढना है और यदि आप अपने मोबाइल फोन में मेमोरी कार्ड नहीं लगते हैं तो आपको अपने मोबाइल फोन के internal storage में WhatsApp file को ढूंढना है और उसे open करना है।


WhatsApp msg recover kaise kare.
WhatsApp msg recover kaise kare

WhatsApp msg recover kaise kare

Step 2. WhatsApp file को ढूंढने के बाद आपको उस ओपन करना है।इसमें आपको तीन और files दिखेगा।इनमें से आपको databases वाले file को open करना है जैसा की इमेज में दिखाया गया है।

WhatsApp msg recover kaise kare.


Step 3. databases वाले file को ओपन करने के बाद आपके सामने बैकअप massages की फाइले आएगी।इसमें आपको अलग अलग date की बैकअप files होंगी। नीचे इमेज में देखे।

WhatsApp msg recover kaise kare.
Backups messages

ये भी पढ़िए:

  1. Jio phone me password kaise lagaye.
  2. how to save whatsapp status video Hindi me Jane.
  3. वर्ल्ड कप इतिहास में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज.


Step 4. databases वाले file से जिस भी दिन का आपको WhatsApp message recover करना है,उस पर आपको mark करके rename करना है।rename में आपको date को remove करना है और उसके शुरू या फिर उसके last मे आपको backup लिख के save करना है। जैसे- msgstore-2020-01-18.1.db.crypt12 इस फ़ाइल ऐसे बनाना है msgstore1.db.crypt12.backup

WhatsApp msg recover kaise kare.

WhatsApp msg recover kaise kare

Step 5. ऊपर दिए गए सारे steps को फॉलो करने के बाद आपको अपने whatsapp की सारी डाटा को clear करना है।data clear करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन के settings में जाना है और वहां आपको apps setting का option होगा इसमें आपको installed apps पर click करना है।

WhatsApp msg recover kaise kare.
WhatsApp msg recover kaise kare.Redmi device.

Step 6. installed apps पर click करने के बाद आपको next page में WhatsApp को find करना है और उसपर क्लिक करना है।

WhatsApp msg recover kaise kare.

WhatsApp msg recover kaise kare

Step 7. WhatsApp के ऊपर click करने के बाद आपके सामने नीचे दिए गए इमेज की तरह एक पेज मिलेगा।इस पेज में आपको clear data का option मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करके आपने WhatsApp की सारी डाटा को clear करना है।

WhatsApp msg recover kaise kare.
Clear all data

Step 8.इन सभी steps को करने के बाद आपको वापस अपने whatsapp में जाना है। यहां आपको WhatsApp new installed apps कि तरह दिखेगा।इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर verify कर लेना है। अब आपके सामने restore का ऑप्शन आएगा जिसपर आपको क्लिक करना है और आपका सारा delet messages आपके WhatsApp में आ जाएंगे।

WhatsApp msg recover kaise kare

नोट:- दोस्तो ऊपर बताए गए ट्रिक से कितने भी पुराना डिलीट whatsapp messages क्यों ना हो उससे आप रिकवर कर सकते हैं। लेकिन यह तभी संभव हो सकता है जब आपने व्हाट्सएप की फाइल को डिलीट नहीं किया हो।

इस ट्रिक से आप 7 दिन से अधिक पुराने डिलीट messages को रिकवर आसानी से कर सकते है।लेकिन आपका मैसेज यदि 7 दिन के अंदर डिलीट हुआ है तो आप नीचे बताए गए तरीके से आसानी से अपने मैसेज को रिकवर कर पाएंगे।

7 दिन के अंदर डिलीट हुआ WhatsApp msg recover kaise kare?

सबसे पहले आप अपने whatsapp को uninstall करना है। uninstall करने के बाद आपको google play store मे जाकर WhatsApp को फिर से इंस्टॉल करना है।

Delete WhatsApp message recover kaise kare

WhatsApp को इंस्टॉल करने के बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर डालकर verify करना है।वेरीफाई करने के बाद आपके सामने restore backup का ऑप्शन आएगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।क्लिक करने के कुछ देर बाद ही आपके delete WhatsApp messages recover हो जाएंगे।

 तो दोस्तो ये था हमारा आज का पोस्ट WhatsApp msg recover kaise kare। आशा करता हूं कि आप को ये पोस्ट WhatsApp msg recover kaise kare जरूर पसंद आया होगा ।

दोस्तो आज का हमारा पोस्ट WhatsApp msg recover kaise kare आपको कैसा लगा हमें जरुर बताइए।यदि आप को WhatsApp msg recover kaise kare इससे सम्बन्धित कोई सुझाव या सवाल है तो आप नीचे कमेंट कर सकते है।हमें आपके कॉमेंट का इंतजार रहेगा।यदि आपको ये जानकारी पसंद आया है तो जाते जाते इस पोस्ट को अपने दोस्तो में शेयर जरुर करें और हमारे ब्लॉग atozinhindi पर visit करते रहें।धन्यवाद।।


Previous
Next Post »

4 Comments

Click here for Comments
16 अगस्त 2020 को 1:57 pm बजे ×

mera what'sapp ek purane no. se chalta hai jo filhal band ho gaya hai par whatsapp usi par chalu hai . data recovere kaise kru . pls help

Reply
avatar
Abhi
admin
17 अगस्त 2020 को 9:36 pm बजे × इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
avatar
Unknown
admin
10 सितंबर 2020 को 10:57 am बजे ×

Bhai aap ku jhutti baatey batatey ho sab kar kar dekh liya sab jhut h

Reply
avatar