Subscribe My Youtube Channel❤️⬇️⬇️



gmail id kaise banaye।।apne mobile se gmail account kaise banaye in Hindi.

gmail id kaise banaye- अपने मोबाइल से gmail id या gmail account कैसे बनते है।


gmail id kaise banaye।।apne mobile se gmail account kaise banaye in Hindi.
gmail id kaise banaye।।apne mobile se gmail account kaise banaye in Hindi.

gmail id kaise banaye: दोस्तो अपने भी gmail account के बारे में जरूर सुना होगा। आपके मन में भी ये सवाल आया होगा कि gmail क्या है,इसका उपयोग क्यों करते और gmail id kaise banaye। तो दोस्तों आज मै आपके इन सभी सवालोंं के जवाब इस पोस्ट के माध्यम से देने वाला हूं। तो बने रहिए मेरे साथ आपके और मेरे इस ब्लॉग पर।

gmail account क्या है और इसका उपयोग क्यों करते है:

दोस्तो gmail account गूगल का एक function है।gmail account को google mail account के नाम से भी जाना जाता है। gmail account का उपयोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के पास इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे - एंड्रायड मोबाइल,लैपटॉप , कंप्यूटर आदि कि सहायता से email भेजने के लिए किया जाता है।

प्रारम्भ में इसका उपयोग करने का अधिकार केवल कुछ खास लोगों के पास ही था यानी कि आम यूजर्स इसका उपयोग नहीं कर सकते थे लेकिन बाद में फरवरी 2007 से इसको सभी यूजर्स के उपयोग के लिए शुरू कर दिया गया।

ये भी पढ़िए:

 Gmail id(email id) का महत्त्व:

आज के डिजिटल समय में gmail या email id का काफी महत्व है।चाहे हमे ऑनलाइन शॉपिंग करना है, स्कूलों, कॉलेजों, ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करना हो,अपने एंड्रॉयड मोबाइल को सेक्योर करना हो,अपना संदेश आदि किसी को भेजना हो इन सभी कामों में  gmail या email id का उपयोग करना पड़ता है।

ये भी पढ़े:

       Whatsapp tricks in hindi.

       Jio phone me password kaise lagaye.

      Jio phone ka password kaise tode.

gmail id kaise banaye:

 अभी तक तो हमने gmail क्या है,इसका क्या उपयोग है और इसका महत्व क्या है,इन सब के बारे में जाना।अब हम  gmail id kaise banaye इसके बारे में जानेंगे।gmail id को हम दो तरह से बना सकते है।पहला gmail AAP कि सहायता से और दुुुुसरा ब्रोउज़र की सहायता से हम gmail id बना सकते है।आज हम ब्रोउज़र की सहायता से gmail id  बनाएंगे।

gmail id kaise banaye

 ब्राउज़र के माध्यम से gmail id बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपना कोई भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है।आसानी के लिए आपको क्रोम ब्राउज़र का उसे करना चाहिए।ब्राउज़र ओपन करने के आपको इन स्टेप्स को follow करना जो नीचे दिया गया है।

gmail id kaise banaye।।apne mobile se gmail account kaise banaye in Hindi.

स्टेप 1- सबसे पहले आपको आपको अपना कोई भी ब्राउज़र को ओपन करना है और उसमे google account लिखकर search करना है। सर्च करने के बाद आपको आपके सामने सर्च रिजल्ट आएगा इसमें से आपको google account वाले रिजल्ट पर क्लिक करना है।

gmail id kaise banaye।।apne mobile se gmail account kaise banaye in Hindi.
Click on google account

स्टेप 2 - google account वाले सर्च रिजल्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नीचे दिए इमेज कि तरह पेज ओपन होगा।इस पेज में नीचे की तरफ create a google account ऑप्शन  दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है।

gmail id kaise banaye।।apne mobile se gmail account kaise banaye in Hindi.
gmail id kaise banaye।।apne mobile se gmail account kaise banaye in Hindi.

स्टेप 3 - create a google account वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना 1.first name,2.last name,3.username,4.password डालना होगा और फिर उस पासवर्ड को कन्फर्म वाले बॉक्स में डालकर कन्फर्म करना है।इन सभी बॉक्स को भरने के बाद आपको नीचे दिए गए next button पर क्लिक करना है।

gmail id kaise banaye।।apne mobile se gmail account kaise banaye in Hindi.
gmail id kaise banaye.

स्टेप 4 - स्टेप 3 में बताए गए सभी प्रक्रियाओं को करके next करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।मोबाइल नंबर को डालने के बाद आपको next पर क्लिक करना है।

gmail id kaise banaye।।apne mobile se gmail account kaise banaye in Hindi.
gmail id kaise banaye।

gmail id kaise banaye।।apne mobile se gmail account kaise banaye in Hindi.

स्टेप 5 - मोबाइल नंबर डालकर next करने के बाद आप next page पर जाओगे। यहां आपको google द्वारा otp भेजा जाएगा।google से प्राप्त otp को आपको खाली जगह में भरना है और verify करना है।

gmail id kaise banaye।।apne mobile se gmail account kaise banaye in Hindi.

apne mobile se gmail account kaise banaye in Hindi.

स्टेप 6 - otp verify हो जाने के बाद next page पर आपको दिए गए स्थानों में recovery email डालना है।आप चाहे तो इसको खाली ही छोड़ सकते है।इसके बाद अपना date of birth और gender डालिए और next कर दीजिए।
gmail id kaise banaye।।apne mobile se gmail account kaise banaye in Hindi.
gmail id kaise banaye।।apne mobile se gmail account kaise banaye in Hindi.

स्टेप 7 - ऊपर बताई गई जानकारियां भरकर next करने पर आपके सामने next page ओपन होगा।इसमें आप yes I'm in par क्लिक करना है।आप चाहे तो इसको skip भी कर सकते है।
gmail id kaise banaye।।apne mobile se gmail account kaise banaye in Hindi.
Please share this post.

स्टेप 8 - ऊपर वाली प्रक्रिया करने के बाद आप next page पर terms and conditions आएगा।इसको नीचे करने के बाद I agree दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है।आप इसको skip नहीं कर सकते है। I agree पर क्लिक करते ही आपका gmail id और gmail account बनकर तैयार हो जाएगा।
gmail id kaise banaye।।apne mobile se gmail account kaise banaye in Hindi.


gmail id kaise banaye।।apne mobile se gmail account kaise banaye in Hindi.

नोट:- आपने जो user name डालेंगे वहीं आपका gmail id और email address होगा।उस Gmail id और password का इस्तेमाल कर आप अपने gmail account में sign in कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें:
    WhatsApp status video Ko kaise save kare

     वर्ल्डकप में हैट्रिक विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज।

Gmail account me sign in kaise kare:

 ऊपर हमने gmail id gmail id kaise banaye इसके बारे में जाना।सब हम gmail account sign in कैसे करना है ये जानेंगे।

 दोस्तो gmail में sign in करने के लिए आपको अपने ब्राउज़र में Gmail.com को सर्च का के ओपन करे ।इसमें आपको नीचे इमेज की तरह इंटरफेस दिखाई देगा।इसमें आपको अपना gmail id डालना है और next कर देना है।

gmail id kaise banaye।।apne mobile se gmail account kaise banaye in Hindi.


Gmail id डालने के बाद next page में आपको password डालना है और next करना है।नीचे इमेज में देखे।

gmail id kaise banaye।।apne mobile se gmail account kaise banaye in Hindi.

आपके Gmail id और password डालकर next करने के साथ ही आप Gmail account में sign in हो जाएंगे।अब आपका gmail account ,email भेजने के लिए तैयार है।

gmail id kaise banaye।।apne mobile se gmail account kaise banaye in Hindi.


gmail id kaise banaye।।apne mobile se gmail account kaise banaye in Hindi.


Gmail id बनाते समय ध्यान देने वाली कुछ आवश्यक बाते:- 

  1. आपको gmail id बनाते समय सभी आपको एक एक्टिव मोबाइल नंबर चाहिए जिससे ओटीपी के द्वारा आपका verification होगा।
  2. आपको username ऐसे डालना है जो आपको याद रखने में आसानी है।जैसे यदि आपका नाम akash kumar है और  आपका date of birth 12।10।2004 है तो आप अपना username akashkumar2004 करके बना सकते है।इससे आपको आपने username याद रहेगा।
  3. Gmail id मेंआपको पासवर्ड ऐसे डालना है जो आसानी जिसको कोई दूसरा नहीं guess कर पाए।आपको अपने पासवर्ड की सुरक्षा बढ़ाने के लिए अंको के साथ कोई alphabet letter का भी प्रयोग करना चाहिए। जैसे-12345678ab etc.Gmail account का पासवर्ड आठ या उससे अधिक अंको का होना चाहिए।

    तो दोस्तो ये था मेरा पोस्ट gmail id kaise banaye जिसमें मैंने ये बताया कि gmail id kaise banaye।।apne mobile se gmail account kaise banaye। इस पोस्ट के द्वारा मैंने आपको gmail id kaise banaye और किस तरह अपने gmail account में लॉगिंग करते हैं इसके बारे में बताया।

             दोस्तो मुझे पूरा विश्वास है कि आज का पोस्ट gmail id kaise banaye आपको जरूर पसंद आया होगा।यदि ये पोस्ट आपको helpful लगे तो इसे share किजिए।यदि आपको gmail id बनाने में कोई भी अन्य समस्या हो या इस पोस्ट gmail id kaise banaye से संबंधित आपक कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट जरुर करे।ऐसे ही जानकारी के लिए आप मेरे इस ब्लॉग atozin-hindi.blogspot.com विजिट करते रहे। धन्यवाद।।
Previous
Next Post »